लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या और प्रयागराज में आने वाले अति विशिष्ट लोगों को ठहराने के लिए व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी. इन दोनों जगहों में वीवीआईपी गेस्ट बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों गेस्ट हाउस के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन होता रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि वीवीआईपी लोगों के ठहरने के लिए सुरक्षा और सुविधा के बेहतर स्टैंडर्ड के साथ गेस्ट हाउस की जरूरत है. इसी तरीके से प्रयागराज में वीआईपी मेहमानों के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया जाना काफी जरूरी है, इन गेस्ट हाउस के बनने के लिए जगह, उसका ले-आउट और अन्य चीजों को तैयार करने का आदेश दिया गया है. अयोध्या में इस वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बारे में मुख्यमंत्री ने काफी चर्चा की है. उन्होंने लोकेशन के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह सभी गेस्ट हाउस अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की जमीन पर बन सकते हैं, ये जगह गेस्ट हाउस के लिए काफी अच्छी होगी.

अयोध्या में 3.50 एकड़ के क्षेत्र में बनेगा गेस्ट हाउस

अयोध्या के गेस्ट हाउस की डिजाइन में वैष्णव परंपरा की झलक दिखेगी. राज्य संपत्ति विभाग ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तावित गेस्ट हाउस का प्रेजेंटेशन दिया. दोनों गेस्ट हाउस के निर्माण की योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू कराए जाने योजना है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि गेस्ट हाउस के लिए उपयुक्त होगी. करीब 3.50 एकड़ के क्षेत्र में इसे बनाया जा सकता है. भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए. भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखें कि किसी भी दशा में यह श्रीरामजन्मभूमि मंदिर से ऊंचा न हो.

इसे भी पढ़ें – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

प्रयागराज में 10,300 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा गेस्ट हाउस

प्रयागराज में लगभग 10,300 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित गेस्ट हाउस महर्षि दयानंद मार्ग पर बनेगा. इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी. सीएम कहा कि वीवीआईपी अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों गेस्ट हाउस में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. ODOP ब्लॉक भी हो ताकि अतिथि प्रदेश की विविधतापूर्ण शिल्पकला से परिचित हो सकें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक