बिलासपुर। EVM में गड़बड़ी और VVPAT से मतगणना की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा दायर की गई याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कांग्रेस की ओर से राज्य सभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेख तन्खा ने पैरवी की. कांग्रेस की ओर से लगी याचिका पर सरकारी वकील और कांग्रेस के वकील के बीच में जिरह हुई. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है.
आपको बता दें कि मतदान के बाद से प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को मतगणना में गड़बड़ी का डर सता रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक लगातार शिकायत कर चुकी कांग्रेस ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. गड़बड़ी की आशंका को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री गिरीश देवांगन की ओर से 6 दिसंबर को हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. याचिका में वीवीपैट के माध्यम से मतगणना कराए जाने की मांग की गई है. याचिका में आशंका व्यक्त की गई है कि प्रदेश भर में मतगणना स्थल में अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी की जा सकती है साथ ही गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है.