धीरज दुबे, कोरबा. पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र बनखेता में मॉकपोल डिलीट किए बिना वोटिंग करा दी गई थी. जिससे कुल वोटों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई. अब इस मतदान केंद्र के वीवीपैट पर्ची से मतों की गिनती करने का निर्णय निर्वाचन अधिकारी ने लिया है. जिससे की निष्पक्षता बनी रहे.
दरअसल पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 115 बनखेता में मॉकपोल डिलीट किए बिना ही मतदान की प्रक्रिया पूरी करा दी थी. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 592 है. जबकि मशीन में कुल वोट की संख्या में 50 वोट ज्यादा दर्ज हुए थे.
कलेक्टर मो.अब्दुल केसर हक ने बताया कि पाली-तानाखार विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 115 में ईवीएम से मॉकपोल के आंकड़े डिलीट नहीं किए गए थे. लेकिन सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मॉकपोल वाली पर्चियों को निकाल लिया गया था. इसलिए इस बूथ के मतों की गणना अब वास्तविक मतदान वाली वीवीपैट की पर्ची से होगी. जिससे की निष्पक्षता बनी रहे. हालांकि लापरवाही बरतने वाले पीठासीन अधिकारी पर भी नियमानुसार कार्रवाई की बात कलेक्टर ने कही है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ka7rfKxDGEg[/embedyt]