स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होने जा रहा है। उससे पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में सावधान रहने की सलाह दी है।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि ये एक घरेलू टीम के लिए काफी मुश्किल भरा सीरीज होने वाला है। बांग्लादेश एक मजबूत टीम के साथ भारत दौरे पर आई है, लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि इस तीन मैच की टी-20 सीरीज का नतीजा 2-1 रहेगा।

वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल शानदार लय में हैं, शिखर धवन भी बेहतर कर रहे हैं,ऐसे में वीवीएस ने सीरीज जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है।

इसके साथ ही वीवीएस ने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आगाह भी किया है, और ये भी कहा है कि बांग्लादेश की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ भारत दौरे पर है, और बांग्लादेश की टीम के पास बेहतर मौका भी है, उनकी टीम में काफी गहराई है। ये टीम भारत को भारत में हराने का काम कर सकती है। लेकिन गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान पर बेहतर करने का दबाव रहेगा। क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण थोड़ी कम अनुभवी नजर आ रहा है।

हलांकि वीवीएस ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर को भी अनुभवहीन करार दिया है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।