स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना है, हलांकि उसमें अभी कई महीनों का वक्त बाकी है लेकिन सभी टीम इस वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई हैं और अपने कमजोर पहलुओं को हर मैच में दूर करने की कोशिश कर रही हैं, टीम इंडिया भी लगातार नए नए एक्सपेरीमेंट करके अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बैलेंस करने की कोशिश कर रही है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी 15 सदस्यीय टीम सेलेक्ट कर ली है, इंदौर में खेले गए टी-20 मैच के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी 15 सदस्सीय टीम का ऐलान किया है जिसमें एम एस धोनी जैसा बड़ा नाम इस टीम में नहीं है इतना ही नहीं शिखऱ धवन को भी वीवीएस ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है, सलामी बल्लेबाजी के लिए जहां वीवीएस ने लोकेश राहुल और रोहित शर्मा को चुना है तो वहीं मिडिल ऑर्डर के लिए श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, मनीष पांडे और रिषभ पंत को चुना है.
इतना ही नहीं गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शर्दुल ठाकुर वीवीएस लक्ष्मण की पसंद हैं फिरकी गेंदबाजी में युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव तो वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को सेलेक्ट किया है.
गौरतलब है कि एम एस धोनी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, और लगातार सुर्खियों में हैं कि क्या वो टीम इंडिया में फिर से वापसी करेंगे, क्या वो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे, हलांकि इसका स्पष्ट जवाब अभी तक किसी ने नहीं दिया है क्रिकेट के जानकारों ने समय समय पर ये जरूर कहा है कि आईपीएल का ये सीजन माही के लिए बहुत अहम है, और आईपीएल ही माही के आगे के क्रिकेट करियर और टी-20 वर्ल्ड कप में जगह को तय करेगा.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण की टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.