दिल्ली. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले करने के आरोप लगाये और कहा कि देश के सामने मौजूद ‘‘ज्वलंत’ मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाये जा रहे है।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित एक रैली में मोदी द्वारा भूमि सौदा मामले में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र किये जाने के तुरन्त बाद वाड्रा ने ट्विटर और फेसबुक पर कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्हें मोदी सरकार के हाथों ‘‘उत्पीड़न का सामना’’ करना पड़ा है और प्रधानमंत्री अपनी टिप्पणियों से न्यायपालिका का ‘‘अपमान’’ कर रहे है कि वह उन्हें जेल भेज देंगे।

मोदी ने रैली में बिना किसी का नाम लिये कहा था, ‘‘यह चौकीदार दिल्ली और हरियाणा में किसानों की जमीन लूटने वाले भ्रष्ट लोगों को बख्शेगा नहीं। जो राजाओं की तरह व्यवहार करते थे, उन्हें ईडी और अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। आपके आशीर्वाद से किसानों के साथ न्याय होगा और भ्रष्ट लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जायेगा।’’

वाड्रा ने मोदी के बयान को लेकर ट्विटर पर उन पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृपया मेरे खिलाफ व्यक्तिगत हमले करना बंद करें। इस तरह की टिप्पणियां करके, आप हमारी सम्माननीय न्यायिक प्रणाली का अपमान करते हैं। मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सच्चाई की जीत होगी। ईश्वर देश को बचाएं।’’