रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के खिलाफ कुछ दिनों पहले बगावत करने वाले वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस में मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक बिजनेस जेट बुधवार को क्रैश (Jet Crash) हो गया. विमान में क्रू समेत दस यात्री सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई है. दावा किया जा रहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी यात्रियों की लिस्ट में शामिल था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ‘रोसावियात्सिया’ ने बुधवार को Tver क्षेत्र में हुए एम्ब्रेयर विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है. इसकी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे और सभी की मौत हो गई. हादसा कुजेनकिनो नामक स्थान के पास हुआ है.
जानिए कौन है येवगेनी प्रिगोझिन?
येवगेनी प्रिगोझिन ने इसी साल जून में रूसी सशस्त्र बलों के खिलाफ एक असफल विद्रोह का नेतृत्व किया था. उनके बारे में कहा जाता है कि वह कभी हॉट डॉग बेचा करते थे. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद उनका नाम सुर्खियों में आया. 62 वर्षीय प्रिगोझिन भाड़े के सैनिकों के समूह वैगनर के प्रमुख बने, जिसने बखमुत शहर पर कब्जा करने में रूस के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
येवगेनी ने अपने युवा जीवन का ज्यादातर समय एक अपराधी के रूप में जेल में भी बिताया था. बाद में वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी बन गए. क्रेमलिन से जुड़े कैटरिंग बिजनेस के कारण प्रिगोझिन को ‘पुतिन का शेफ’ तक कहा जाने लगा था.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें