रायपुर। कथित सेक्स सीडी कांड मामले के लापता शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज के वापसी पर मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि अभी इंतजार कीजिए सब सच सामने आएंगे, सीबीआई जांच शुरु होते ही खुलासे होंगे. प्रकाश बजाज पिछले 9 दिनों से लापता रहने के बाद वापस आ गए हैं. उनके लापता होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि वापसी के बाद उन्होंने कहा कि वे डर गए थे.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ ही देश भर में बवंडर मचाने वाले इस मामले में 26 अक्टूबर को प्रकाश बजाज ने पंडरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास बार-बार एक व्यक्ति का फोन आ रहा है जो कह रहा है कि तुम्हारे आका की अश्लील सीडी लाजपत मार्केट मे सुपरटोन डिजिटल शॉप में बन रही है.कल दिल्ली और रायपुर मे सीडी बटेगी और तुम्हारे आकाओं की मिट्टी में मिल जायेगी यदि आप अभी भी रोकना चाहते हो तो मुझसे मिल लो और मुझे मेरे बताये अनुसार पैसे दे दो.

इसी रिपोर्ट के आधार पर चंद घंटों में रायपुर क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए रात 3 बजे वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी की खबर के बाद सुबह प्रदेश के साथ ही देश भर में इसका वीडियो वायरल हो गया था. सरकार ने भी इसे फेक वीडियो बताते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था.