Lebanon pager-Walkie talkie-Radio-fingerprint Device explosion लेबनान (Lebanon) में इस समय भारी दहशत का माहौल है। मंगलावर को हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में हुए सीरियल ब्लास्ट (Pager Blast) ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया था। हिजबुल्लाह इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि पेजर फटने से लेकर शुरू हुआ कोहराम वॉकी-टॉकी (Walkie-talkie), सोलर पैनल (Solar Panel), फिंगरप्रिंट डिवाइसों (fingerprint Device) और रेडियो (Radio) में ब्लास्ट होने तक पहुंच गया है। इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं इसके एक दिन पहले 17 सितंबर को हजारों पेजर विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए थे और 2,800 से ज्यादा घायल हुए थे। इस तरह 2 दिन में लेबनान में 32 लोगों की जान चली गई थी।

Tirupati Balaji Temple: ‘तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में इस्तेमाल होती थी जानवरों की चर्बी…’, CM चंद्रबाबू नायडू के सनसनीखेज दावे से मचा कोहराम

वहीं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में लगातार बैन के बाद लोगों में डर बना हुआ है। आलम ये है कि लोग इसका इस्तेमाल करने से कतराने लगे हैं। वहीं हिज्बुल्लाह के लड़ाके अब हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को तलाश कर नष्ट करने में जुट गए हैं। वहीं लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे (भारतीय समयानुसार) पहला संबोधन देंगे।

‘हिज्बुल्लाह अभी तो ये शुरुआत है, ऐसा धमाका होगा कि तुम्हारी सात पुश्ते…’ पेजर-वॉकी टॉकी धमाकों के बाद इजरायल की नई धमकी- Israel threatened Hezbollah

बता दें कि गाजा में हमास जंग के साथ ही हिज्बुल्लाह और इजरायल में भी बीते 11 महीनों से जंग जैसी स्थिति है। पिछले साल सात अक्तूबर के हमले के बाद से हिज्बुल्लाह लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है, जिस वजह से इजरायल लेबनान को निशाना बना रहा है।

Bihar: बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, सीएम नीतीश कुमार की करीबी JDU नेता मनोरमा देवी के आवास पर सुबह 4:30 बजे छापा मारा- Manorama Devi

इजरायली सेना और मोसाद को चकमा देने के लिए लेबनान का चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह मोबाइल फोन और इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने अपने लड़ाकों और समर्थकों को सख्त हिदायत दी थी कि वे बातचीत के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करे। यही वजह थे कि वहां हिज्बुल्लाह समर्थक बातचीत के लिए पेजर्स और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं,लेकिन इन हमलों के बाद स्थिति बदलती नजर आ रही है।

One Nation-One Election: वन नेशन वन इलेक्शन’ को संसद में कैसे पास कराएगी मोदी सरकार? 2029 में हुए ONOE चुनाव तो 17 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल होगा 3 साल से कम

हिज्बुल्लाह के लड़ाके पेजर्स और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से डरे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिनों से लेबनान में हो रहे इन धमाकों की वजह से हिज्बुल्लाह समर्थक पेजर्स और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से कतरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन्होंने पेजर्स और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। घरों से इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को हटाया जा रहा है। हिज्बुल्लाह समर्थकों ने अपने परिवार की पहुंच से भी इन्हें दूर कर दिया है। इतना ही नहीं, ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई है, जिनमें कहा गया है कि घरों और इमारतों पर लगे सोलर पैनल हटा दिए गए हैं। हैंड-हेल्ड रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का भी इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। 

Nawada Violence Video: बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव, दलित बस्ती में घुसकर 50 राउंड फायरिंग की और फूंक डाले 80 घर, पुलिस फोर्स तैनात

इजराइली रक्षा मंत्री ने IDF, शिन बेत और मोसाद की तारीफ की

CNN के मुताबिक इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजराइल डिफेंस फोर्स के साथ-साथ देश की सुरक्षा एजेंसी शिन बेत और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद के उपलब्धियों की तारीफ की है।

BREAKING: सीरियल धमाकों से फिर दहला लेबनान, पेजर सेट के बाद अब रेडियो सेट में हुए धमाके

ईरान ने इजराइल को पलटवार की धमकी दी

ईरान ने कहा है कि वह लेबनान में घायल हुए राजदूत मोजतबा अमानी का बदला लेगा। ईरानी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को कहा कि उसके पास इस तरह के अपराधों का जवाब देने के लिए जरूरी कदम उठाने का अधिकार है। लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर धमाके में ईरान के राजदूत घायल हो गए थे। NYT के मुताबिक इस हमले में मोजतबा की एक आंख खराब हो गई और दूसरी आंख में भी चोट लगी है। हालांकि बाद में ईरान ने दावा किया था कि उसके राजदूत घायल हुए हैं मगर उनकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H