आमोद कुमार/आरा/भोजपुर। जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामसीडीह गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मिट्टी की दीवार गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक किशोरी की पहचान 15 वर्षीय रीमा कुमारी के रूप में हुई है। वह रामसीडीह गांव के वार्ड नंबर-6 निवासी अवधेश सिंह की पुत्री थी और कक्षा दसवीं की छात्रा थी।
हादसा कैसे हुआ?
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रीमा सुबह ट्यूशन से लौटने के बाद घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान गांव की संध्या कुमारी (14 वर्ष) और चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरगोड़वा गांव के निवासी स्व. बृजेश सिंह के आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक पास की मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई। रीमा ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद मलबे के नीचे दब गई। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं संध्या और सागर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सागर को पीरो पीएचसी से आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि संध्या का इलाज पीरो पीएचसी में ही जारी है।
परिवार में शोक की लहर
रीमा अपने परिवार में दूसरे नंबर पर थी। उसके तीन बहनें और एक भाई था। वह अपने माता-पिता, पिता अवधेश सिंह, मां सुनीता देवी, बहन सीमा और कृष्णा के साथ गांव में रहती थी। इस दुखद घटना के बाद उसके परिवार में मातम छा गया है। मां सुनीता देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।
इस तरह से चली गई जान
रीमा के पिता अवधेश सिंह ने बताया मेरी बेटी सुबह ट्यूशन से लौटने के बाद थोड़ी देर बाहर खड़ी थी। तभी बच्चे खेल रहे थे और उसी समय दीवार गिर पड़ी। रीमा ने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन खुद मलबे में दब गई और उसकी जान चली गई।
प्रशासन ने कही ये बात
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें