लखीमपुर खीरी. यूपी में इन दिनों भारी गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में अब तक गर्मी से 44 लोगों की मौत हो चुकी है. ये 44 मौत प्रदेश के 8 जिलों में हुई हैं. इनमें चित्रकूट, महोबा, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, मैनपुरी, चंदौली, आज़मगढ़ और औरैया जिले का नाम शामिल है. वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी में बारिश कहर बरपा रही है. तेज बारिश और आंधी में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी में बुधवार रात आई आंधी और बारिश में ईसानगर और नीमगांव थाना इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला और किशोर शामिल है. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. थाना ईसानगर इलाके में बीती रात आई तेज आंधी के चलते गांव गोडवा मजरा गणेशपुर में एक सरकारी नलकूप की पक्की दीवार गिर गई. जिससे तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहे परसादी (75) घायल हो गए. जबकि उनके साथ झोपड़ी में सो रहे पोते अजय कुमार (15) पुत्र राम मंतर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. 

इसे भी पढ़ें – 52 डिग्री तापमान में हाजी पैदल चले जिसके कारण हुई मौत, यूपी के हाजियों ने बताया हाल

दूसरा हादसा ईसानगर इलाके के मोहनपुरवा मजरा शेखपुर में हुआ. यहां अपने घर में सो रही गायत्री देवी (50) पत्नी मौजी लाल की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि उसके पास सो रहा बेटा राजेश (30) और उनकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक