ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारी बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है. निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बताने पर भड़की उमा भारती, अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- वे पूर्वजों और परम्पराओं के लिए रखते हैं छोटा भाव, इन मुद्दों पर भी कही बड़ी बात

जानकारी के अनुसार, मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव में मकान का काम चल रहा था. शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. वहां पर खेल रही बच्चियों के ऊपर दीवार गिर गई. जिससे मलबे में दबने से तीन की मौत हो गई. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इसमें से दो अपने नानी के यहां आए थे.

 पहली बारिश में धंसा रामपथ का हिस्सा: अफसरों पर गिरी गाज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत 3 निलंबित

इस हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान की दीवार जलभराव की वजह से गिरी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m