नई दिल्ली. दिल्ली से पटना जा रहे स्पाइस जेट विमान एसजी 8471 के यात्री शुक्रवार को 27 घंटे में पटना पहुंच सके. इस विमान को खराब मौसम की वजह से गुरुवार को दिल्ली से पटना आने के क्रम में बाबतपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा.

विमान के यात्रियों को वाराणसी में में ही रात भर रुकना पड़ा. जिसके बाद नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट में हंगामा किया.

विमान कंपनी ने यात्रियों को बताया कि दिल्ली से पटना आ रहे 149 यात्रियों को लेकर वहीं लैंड कराया गया है. रात में वह पटना नहीं आ पायेंगे और सुबह ही वह अब पटना पहुंचेगी और यहां से दिल्ली के लिए वापस उड़ेगी. यह सूचना मिलने के बाद यात्री बेहद आक्रोशित हो गये. यात्रियों का कहना था कि मौसम साफ है. फिर भी विमान कंपनी ने प्लेन डायवर्ट क्यों किया. यात्रियों के सवाल का जवाब वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी भी नहीं दे पा रहे थे.