रिपोर्ट- अमित श्रीवास्तव, कोरिया। कोरिया जिले के पोडी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है। एक युवक ने अपनी ही नाबालिग साली का अपहरण कर लिया शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग जब इस पर राजी नहीं हुई तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बीते छः महीनों से पीड़ित नाबालिग का जीजा अपनी ही साली से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।

पोडी थाना क्षेत्र में रहने वाले तेजराम यादव की शादी पीड़ित किशोरी की रिश्ते की एक बहन से हुई थी। आरोपी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता था। पीडिता द्वारा इसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों को दी गई तो परिजनों ने उसे एक रिश्तेदार के यहां भेजवा दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर तेजराम अपने सहयोगी दुर्गा के साथ वहां भी पहुंच गया।  


आरोपी अपनी हरकतों से बाज न आते हुए साली को प्रेमपत्र देते हुए कहा कि अगर वह उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं होगी तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद दोनों युवक वहां से जबरदस्ती उसका अपरहरण कर उसे पोडी के जंगल में लाकर छोड़ दिये। पीड़िता किसी प्रकार अपने घर पहुंची जिसके बाद परिजन उसे थाना लेकर आए। यहां पुलिस ने दोनों युवकों पर पाक्सो एकट के तहत गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।