Lalluram Desk. छठ पूजा बिहारियों के सबसे बड़ा त्योहार है, जिसका इंतज़ार उन्हें साल भर रहता है. इस साल 7 नवंबर से छठ पर्व शुरू होने वाला है. ऐसे में सभी इसकी तैयारी में जुटे हैं. इस दिन सूर्य देवता की आराधना की जाती है, और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दिन आपकी भी सुंदर और ग्लोइंग त्वचा दिखे तो हम आपको कुछ स्किनकेयर टिप्स बता रहे हैं.
स्किन क्लीनिंग
मेकअप शुरू करने से पहले सबसे पहला स्टेप चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने का होता है. एक अच्छा फेशियल क्लीनजर या हल्का साबुन से स्किन को अच्छे से क्लीन कर लें, इससे त्वचा पर जमा गंदगी और मेकअप हट जाएगा.और इसके बाद आप मेकअप का स्टेप स्टार्ट कर सकते हैं.
स्क्रबिंग
त्योहार के एक हफ्ते पहले यानी अभी से ही चेहरे को स्क्रब करना शुरू कर दें. इससे डेड स्किन की कोशिकाएं हट जाएंगी और त्वचा में निखार आएगा, प्राकृतिक स्क्रब जैसे चीनी और नींबू का मिश्रण बहुत अच्छा होता है.
मास्क
चेहरे पर निखार लाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है. इसके लिए हफ्ते में एक बार फेस मास्क लगाएं, प्राकृतिक सामग्री जैसे दही, हल्दी, और शहद से बने मास्क से आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.
हाइड्रेशन
जिस तरह हमारी पूरी बॉडी को हाइड्रेशन रखना जरूरी है, उसी तरह हमारी फेस की स्कीन को भी हाइड्रेट रखना जरूरी है. इसके लिए खूब पानी पिएं और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, यह आपकी त्वचा को नर्म और चमकदार बनाएगा.