Sports Desk. भारत (India) में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब महज कुछ ही दिन रह रह गया है. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम (Pakistan cricket team) हैदराबाद में रूकी है. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को शुक्रवार को खेले गए वार्म-अप गेम में गत उपविजेता न्यूजीलैंड (PAK vs NZ warm-up game) ने पांच विकेट से हरा दिया. क्रिकेट के इस महासमर की शुरुआत पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) मुकाबले से होगा. पाकिस्तान को अपना पहला मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड (PAK vs NED) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेलेगा लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को 14 अक्टूबर का इंतजार है, जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा (Waqar Younis) कि मुकाबला दोनों टीमों के लिए दबाव भरी होगी.

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान अपनी बादशाहत साबित करने के लिए विश्व कप मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में भिड़ेंगे. भारतीय टीम लगातार 8वीं बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं, पाकिस्तान की कोशिश भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी. इस महामुकाबले से पहले वकार ने कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम कमजोर है और इससे उस पर दबाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं, भारत और पाकिस्तान मैच सबसे बड़ा होगा. जब आप अहमदाबाद में खेलते हैं, आपको अपनी घबराहट पर नियंत्रण रखना पड़ता है और न केवल पाकिस्तान दबाव में होगा क्योंकि वह भारत की तुलना में कमजोर टीम है. बल्कि, भारत भी दबाव में होगा क्योंकि मैदान में मौजूद दर्शकों की भीड़ दोनों टीमों पर दबाव बनाएगी.

वकार ने स्वीकार किया कि हालिया प्रदर्शन के आधार पर भारत एक बेहतर टीम है. भारतीय टीम (Indian cricket team) ने हाल ही में एशिया कप (Asia Cup 2023) जीता और विश्व कप से पहले तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. उन्होंने कहा कि अगर हम पूरी तरह से टीम के प्रदर्शन के आधार पर आकलन करें तो भारत निश्चित रूप से एक बेहतर टीम होगी. विश्व कप में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की अनुपलब्धता पर वकार ने कहा कि यह पाकिस्तानी टीम के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो वे इस बार मिस एंड हिट हैं. नसीम की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा क्योंकि वह और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) नई गेंद से एक-दूसरे के पूरक होते थे. गौरतलब है कि नसीम हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के लीग चरण मैच में चोटिल हो गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें