शब्बीर अहमद, भोपाल। रमजान महीने का आज आखिरी जुमा है। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ शांतिपूर्ण और मौन प्रदर्शन करने को कहा है। एआईएमपीएलबी ने मुस्लिम समाज से काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि ‘अल्हम्दुलिल्लाह, दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना के धरना स्थल पर मुसलमानों के जोरदार विरोध प्रदर्शन ने कम से कम बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के बीच हलचल मचा दी है। अब 29 मार्च 2025 को विजयवाड़ा में भी एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। वक़्फ़ संशोधन बील 2025 एक गहरी साजिश है, जिसका स्पष्ट उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तानों और उनके अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों से बेदखल करना है।’

ये भी पढ़ें: किसान‌ संघ का नहर में उतरकर प्रदर्शन: भजन-कीर्तन के साथ किया हवन, जानिए क्या है इनकी मांग?

आगे कहा कि ‘अगर यह बील पारित हो गया, तो सैकड़ों मस्जिदें ईदगाहें, मदरसे, कब्रिस्तान और अनेक चैरिटी संस्थाएं हमारे हाथ से निकल जाएंगी। इसलिए देश के हर मुसलमान की यह जिम्मेदारी है कि वह इस बील का पुरजोर विरोध दर्ज कराए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के तमाम मुसलमानों से अपील करता है कि वे जुमा तुल-विदा के दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएं और अपने दुःख और आक्रोश का शांतिपूर्ण एवं मौन प्रदर्शन करें।’

ये भी पढ़ें: MP Weather Update Today: तपने लगा प्रदेश, मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल, पारा 41 डिग्री के पार, सबसे गर्म रहा ये शहर, जानें अपने जिले के मौसम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H