Waqf Amendment Bill: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने विधेयक को लोकसभा में पेश किया है। बिल पेश करने के पहले कांग्रेस ने आपत्ति उठाई।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- इस बिल में संशोधन मेंबर्स से भी लिए जाने चाहिए थे। उनसे पूछा जाना था। संशोधन के लिए वक्त दिया जाना चाहिए था। वक्त मिला ही नहीं। इस सदन में कभी ऐसा कभी हुआ। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- मैंने जितना समय गैर-सरकारी संशोधनों को दिया है, उतना ही गैर सरकारी संशोधनों को दिया। दोनों में कोई अंतर नहीं किया गया।

वक्फ संशोधन बिल को संसद में पास होने से कोई नहीं रोक सकता!, इंडिया गठबंधन का दम भी नजर आएगा बेदम, नंबर गेम के पूरे खेल को समझिए

शाह बोले- बिल JPC को भेजा गया था, हमारी कमेटी कांग्रेस जैसी नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- एक बिल कैबिनेट ने अप्रूव करके रखा। यह बिल जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को दिया गया। विपक्ष भी इस पर बोल रहा था। कमेटी के सुझावों को कैबिनेट ने स्वीकार किए। संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए। विपक्ष ही कह रहा था कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बने। ये कांग्रेस जैसी पार्लियामेंट्री कमेटी नहीं है। हमारी कमेटी है, जो चर्चा करती है। कांग्रेस की कमेटी खाली ठप्पा लगाती थी।

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले NDA और INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक, इधर AIMIM ने देशभर में आंदोलन करने की धमकी दी

किरेन रिजिजू बोले- इतनी याचिकाएं किसी बिल पर नहीं आईं

किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. किरेन रिजिजू ने कहा कि इससे अधिक संख्या में आजतक किसी भी बिल पर लोगों की याचिकाएं नहीं आईं। 284 डेलिगेशन ने अलग-अलग कमेटी के सामने अपनी बात रखी है। 25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने अपना पक्ष रखा। पॉलिसी मेकर्स, विद्वानों ने भी अपनी बात कमेटी के सामने रखी हैं। इस बिल का पॉजिटिव सोच के साथ विरोध करने वाले भी समर्थन करेंगे।

Muslim Population: भारत में 7 गुना तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, 2050 तक दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश होगा, रिपोर्ट ने खींची चिंता की लकीरें

लोकसभा में क्या है नंबरगेम?

लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा. लोकसभा सांसदों की संख्या 543 है। ऐसे में बिल के समर्थन के लिए 543 वोट चाहिए।

बीजेपी+ 296
बीजेपी 240
टीडीपी 16
जेडीयू 12
शिवसेना(शिंदे) 7
एलजेपी 5
आरएलडी 2
जन सेना 2
जेडीएस 2
यूपीपी (लिबरल) 1
एजेपी 1
वॉयस ऑफ पीपुल पार्टी (मेघालय) 1
अपना दल 1
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 1
अजासू 1
नेशनल पीपुल पार्टी 1
सिक्किम क्रांति पार्टी 1
जोराम पीपुल मोमेंट 1


कांग्रेस+
234

अन्य
14

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m