Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर JPC की बैठक खत्म हो गई है. कमेटी ने वक्फ संसोधन विधेयक को मंजूरी दे दी. सरकार के 14 संसोधन को पारित JPC (Joint parliamentary committee) ने पारित किया. बैठक में विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. सरकार बजट सत्र में विधेयक लाने पूरी तैयारी में है. अब JPC ने भी बैठक में सरकार के संसोधन को शामिल कर लिया. मीटिंग में विपक्ष (Opposition) ने संसोधन सुझाए लेकिन संसोधन को मंजूरी नहीं मिल सकी. विपक्ष के संसोधन पर हुई वोटिंग में समर्थन में 10 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 16 वोट पड़े. कमेटी ने विपक्ष के संसोधन को अस्वीकार कर दिया. JPC की अब अगली बैठक 29 जनवरी को होगी.

हरियाणा सरकार के 100 दिन: CM सैनी ने प्रेस काॅन्फ्रेस कर गिनाई उपलब्धियां, UCC पर कहा- ये आज के समय की डिमांड

वक्फ संसोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की दिल्ली में दो दिनों तक चली बैठक समाप्त हो गई है. जेपीसी में सत्ता पक्ष के 14 संशोधन को पारित किया गया. विपक्ष ने 44 संशोधन पेश किया था लेकिन सभी को अस्वीकार कर दिया गया. बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने हंगामा किया.

South China Sea: भारत बनेगा साउथ चाइना सी का नया ‘निजाम’!, इंडोनेशिया ने दिया ऑफर, ड्रैगन के माथे पर आया पसीना

बैठक के बाद जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, 6 महीने के दौरान विस्तृत चर्चा के बाद, हमने सभी सदस्यों से संशोधन मांगे. यह हमारी अंतिम बैठक थी. बैठक में 44 संशोधनों पर चर्चा हुई. जेपीसी द्वारा बहुमत के आधार पर 14 संसोधनों को शामिल किया गया है.

हाय ये बेरोजगारी: जॉब के लिए पुणे में रोड पर खड़े दिखे 5000 से ज्यादा बेरोजगार इंजीनियर, Watch Video

जानकारी के मुताबिक, आज देर रात या कल तक सभी सदस्यों को रिपोर्ट सर्कुलेट होगा. 29 जनवरी को रिपोर्ट स्वीकार होगा. अगर विपक्ष अपना डिसेंट नोट देंगे तो उसको भी रिपोर्ट का हिस्सा बनाया जाएगा. अभी तक लगभग 500 पेज की रिपोर्ट है. डिसेंट नोट के बाद पेज की संख्या बढ़ेगी.

महाराष्ट्र के सरपंच हत्या मामले में इस मंत्री पर गिर सकती है गाज, सरकार के मुखिया के तौर पर CM देवेंद्र फडणवीस फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम..

बजट सत्र में जेपीसी पेश करेगी रिपोर्ट

आगामी बजट सत्र में समिति अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट पेश कर सकती है. वक्फ पर बनाई गई जेपीसी ने दिल्ली में करीब 34 बैठकें की हैं और कई राज्यों का दौरा भी किया है, जहां 24 से अधिक हितधारकों को बुलाया गया था. समिति के 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्यों में से 13 विपक्षी दलों से हैं. निचले सदन में नौ और उच्च सदन में चार सदस्य हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m