Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में पेश होने के बाद लोकसभा में इस पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में इसपर 8 घंटे तक चर्चा होगी। शाम 4 बजे तक पांच घंटे की चर्चा हो चुकी है। बिल पर एनडीए के घटक दलों के सांसद और विपक्षी पार्टियों के घटल दलों के सासंद अपनी पार्टी की बात रख रहे हैं। मोदी सरकार में प्रमुख सहयोगी पार्टी जदयू ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। जदयू (JDU) की तरफ से बोलते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सांसद ललन सिंह ( MP Lalan Singh) ने कुछ ऐसा कह दिया, जो सुर्खियों में आ गया है।
दरअसल अपनी पार्टी की बात रखते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए ललन सिंह कह डाला कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का चेहरा (PM Modi face) पसंद नहीं तो मत देखिए, लेकिन उनकी तारीफ कीजिए। मुसलमानों के कल्याण के लिए पीएम मोदी ने कोई काम किया है तो आप तारीफ कीजिए जो अपने वोट के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करते हैं वो इस विधेयक का विरोध करते है।
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष ऐसा माहौल बना रही है, जैसे वक्क संशोधन विधेयक मस्लिमों के खिलाफ हो। वक्फ एक तरह के ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हक में काम करने के लिए बनाया जाता है। वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “पसमंदा मुस्लिम नरेंद्र मोदी के साथ खडे़ होंगे. इस बिल के जरीए पसमंदा मुस्लिमों को उनका हक दिया जा रहा है। विपक्ष पसमंदा मुस्लिमों के खिलाफ क्यों है? पीएम मोदी विकसित देश बनाना चाहते हैं। आप देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं, जो चलने वाला नहीं है।
20 साल नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए काम किया
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “20 साल नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए काम किया। नीतीश कुमार वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जितना भी काम किया बीजेपी के साथ मिलकर किया। नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक