Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। राज्यसभा में बिल पर 14 घंटे से ज्यादा चर्चा के बाद देर रात 2.32 बजे राज्यसभा से वक्फ विधेयक पारित हो गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री करेन रिजिजू ने कहा कि बिल से करोड़ों लोगों को फायदा होगा। वहीं विपक्ष ने बिल का विरोध करते हुए इसे मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ बताया।अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

संसद में संजय राउत ने गुस्से से हुए लाल, चुटकी बजाते और चीखते हुए बोले- ऐ… कौन बोल रहा है बाला साहेब ठाकरे, जानें उद्धव के सांसद को क्यों खोया आपा?

इससे पहले लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पेश किया गया था. जिसपर करीब 12 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई और देर रात बिल को पारित कर दिया गया था। लोकसभा में बिल के पक्ष में कुल 288 वोट और विरोध में 232 वोट पड़े थे। वहीं, राज्यसभा में बिल को 128 सांसदों का समर्थन मिला जबकि 95 बिल के खिलाफ डाले गए थे।

पेंगुइन्स से टैरिफ वसूलेंगे डोनाल्ड ट्रंप! जिस आइलैंड पर 10 साल में इंसान ने नहीं रखा कदम, ट्रंप ने वहां भी लगाया 10 फीसदी टैरिफ

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि  मुस्लिमों के धार्मिक कार्यकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं करेगा। रिजिजू ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड में बस मुस्लिम ही बैठे। हिंदू या किसी दूसरे धर्म के लोगों के साथ कोई विवाद होगा तो कैसे तय होगा। इस तरह की बॉडी जो है, वह सेक्यूलर होना चाहिए। इसमें चार लोग हैं तो वह निर्णय कैसे बदल सकते हैं। वह तो बस अपने एक्सपर्टाइज का उपयोग कर सकता है। आपको कभी भी ये नहीं भूलना चाहिए कि अगर आप एक बार वक्फ डिक्लेयर कर देते हैं तो उसका स्टेटस नहीं बदल सकते. वंस अ वक्फ, ऑलवेज अ वक्फ’।

जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई…’, सांसद राधा मोहन दास ने फिल्मी गुंडों से की वक्फ बोर्ड की तुलना, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो

किरेन रिजिजू बोले- सीएए पर जिन्होंने कहा था कि इसके पारित होने के बाद मुसलमानों की नागरिकता छिन जाएगा। किसी की नागरिकता छिनी। ये बिल आज पारित हो जाएगा और इससे किसी एक मुसलमान का नुकसान नहीं होने वाला, करोड़ों मुसलमानों का फायदा होने वाला है। वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए।

मैं झुकूंगा नहीं… अनुराग ठाकुर के आरोप पर बुरी तरह भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- साबित करो मैं इस्तीफा दे दूंगा

नड्डा बोले- उम्मीद है सदन इस बिल का समर्थन करेगी

राज्यसभा में वक्फ बोर्ड बिल के पक्ष में जेपी नड्डा ने कहा कि, हमें उम्मीद है सदन इस बिल का समर्थन करेगी। उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) की उम्मीद अब उम्मीद पर टिकी है। 2013 में इस बिल के लिए जब जेपीसी बनी थी, तब उसमें 13 सदस्य थे। मोदी सरकार में बनी जेपीसी में 31 सदस्य थे। डेमोक्रेसी का मानक यह नहीं कि हम आपकी ही बात मानें। वाद-विवाद तर्क पर होगा।

ट्रंप का नया फरमान: अमेरिकी कर्मचारियों का चीनी नागरिकों से दोस्ती और शारीरिक संबंध बनाने पर लगाया बैन

राज्यसभा नेता विपक्ष खड़गे ने क्या कहा?

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों को तंग करने के उद्देश्य से लाया गया है। उन्होंने कहा कि 1995 के एक्ट में जो मौलिक तत्व थे, उन्हें शामिल किया गया है, लेकिन कई ऐसी बातें भी जोड़ी गई हैं जो नहीं होनी चाहिए थी। खड़गे ने इस बिल की कई खामियों की ओर इशारा किया और इसे अल्पसंख्यकों के हित में नुकसानदायक बताया।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m