लखनऊ. लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया जाएगा. इसे देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. DGP मुख्यालय से अलर्ट राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सुरक्षा चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बीते दिनों नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने काली पट्टी बांधकर संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) का विरोध भी किया था. जिसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसी कड़ी में सुबह-सुबह सभी जोन में पुलिस अधिकारियों ने पीएसी की चार कंपनियों के साथ पैदल मार्च भी किया.

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के हर कोनो पर पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. जिससे कि लोकभवन में वक़्फ़ बिल पेश होने और उसके जो भी नतीजे आए उसका असर जिलों की कानून व्यवस्था पर न पड़े. इसके लिए पेट्रोलिंग और ड्रोन्स की मदद ली जा रही है. जबकि प्रमुख और संवेदनशील जिलों में एलआईयू को एक्टिव किया गया है. जिससे कि पल पल की खबर मुख्यालय को मिलती रहे. डीजीपी ने पूरे प्रदेश में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाको में शुमार कैराना, सम्भल, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, गाजीपुर और मऊ में विशेष एहतियात बरतने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें : बरेली में ईद पर बवाल : दो समुदाय के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, 3 लोगों को लगी गोली, इस बात को लेकर उपजा था विवाद

बता दें कि लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) रखा जाएगा. इस पर चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिरला 8 घंटे का समय तय किया है. इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है. राज्यसभा में इस पर गुरुवार को चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे आवंटित किए गए हैं.

सदन में एनडीए मजबूत

लोकसभा में एनडीए के पक्ष में पूरा मौहाल है. सत्ता पर काबिज एनडीए गठबंधन के सबसे बड़े घटकों- तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिल के पक्ष में समर्थन देने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बिल के विरोध में है। मामले में तमिलनाडु की AIADMK, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विपक्ष के साथ हैं। बीते दिन INDIA ब्लॉक के दलों ने संसद भवन में बैठक करके बिल पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill : RLD ने अपनी ही सरकार पर लगाया वक्फ की संपत्ति कब्जाने का आरोप, अखिलेश ने विधेयक का किया विरोध, बचाव में उतरे राजभर

फरवरी में मोदी कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

बता दें कि कैबिनेट ने 19 फरवरी को वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दी थी। बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है। बिल पर JPC की रिपोर्ट बजट सत्र के पहले फेज में 13 फरवरी को संसद में पेश हुई थी। कमेटी ने 30 जनवरी को 655 पन्नों रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को सौंपी थी। इस दौरान JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे सहित अन्य भाजपा सांसद मौजूद रहे थे। हालांकि विपक्ष का कोई सांसद नजर नहीं आया था।