Waqf Amendment Bill: 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संसोधन विधयेक पेश किया जाएगा. प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे बिल पर चर्चा शुरू होगी. बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का सयम निर्धारित किया गया है. इसके बाद लोकसभा में इसे पारित कराया जाएगा. लोकसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी. तब विपक्ष ने कहा कि चर्चा 12 घंटे होनी चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है.
बांग्लादेश के ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर वाले बयान पर भड़के असम CM, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हल्के में नहीं…
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसके बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि, ‘कल वफ्फ अमेंडमेंट बिल ला रहे हैं. बिल पर चर्चा के लिए कल लोकसभा में आठ घंटे का समय तय किया गया है. इस बिल को लोकसभा से पास कराके राज्य सभा में भेजा जाएगा और ये सत्र चार तारीख तक का ही है। अगर जरूरत पड़ी तो सत्र बढ़ाया जा सकता है. इस चर्चा के साथ ही विपक्ष के मेंबर्स वॉक आउट कर गए. सरकार की तरफ से कहा गया है कि कैथोलिक चर्च ने इस बिल का सपोर्ट किया है, जो खुशी की बात है.
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर आज भी हंगामा हुआ. प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर कर दिया. लोकसभा में एनडीए ने अपने सभी घटक दलों को चीफ व्हिप जारी किया है जिसमें दो अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम बरतें. उत्तेजित न हों. कल दोपहर 12.15 बजे इस बिल पर चर्चा की शुरुआत होगी. बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 घंटे की चर्चा चाहती थी. सरकार कल ही वक्फ बिल पर चर्चा कर जवाब देगी और कल बिल पास करवाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक