Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग होनी है. इससे ठीक पहले बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है. BJD ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि आज राज्यसभा में वोटिंग के लिए पार्टी कोई व्हिप जारी नहीं करेगी. पार्टी ने अपने सांसदों से कहा है कि वह अपने हिसाब से मतदान कर सकते हैं. इससे पहले बीजेडी ने वक्फ बिल को विरोध किया था.
तेलंगाना CM पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- एक साल पहले आपके खिलाफ एक्शन ने लेकर हमने गलती कर दी
वक्फ बिल पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने रुख बदल गया है. अब तक इस विधेयक का विरोध कर रही बीजेडी ने अब अपने सांसदों को वोटिंग के दौरान स्वंतत्र निर्णय लेने की अनुमति दे दी है. बीजू जनता दल ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इस पर कोई व्हिप जारी नहीं करेगी.
गौरतलब है इससे पहले बीजेडी ने इस बिल का कड़ा विरोध किया था और इसे अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ बताया था. हालांकि अब जब इस विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग होनी है तब पार्टी ने अपने सांसदों को स्वविवेक से मतदान करने की छूट दे दी है.
बीजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक्स पर आधिकारिक बयान में कहा, “BJD हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों का पालन किया है, जिससे सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा हो सके. हम अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का सम्मान करते हैं. इन विचारों को ध्यान में रखते हुए, हमने अपने माननीय सांसदों को यह निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी है कि वे न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में मतदान करें. इस मुद्दे पर कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं किया गया है.”
बता दें कि राज्यसभा में बीजू जनता दल के 7 सांसद हैं. BJD के इस स्टैंड से एनडीए की राह आसान हो गई है. वहीं, विपक्ष की मुश्किलें में इजाफा हो सकता है. व्हिप जारी न होने सत्ताधारी दल बीजेपी ने इसका फायदा होगा.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार नहीं: शिक्षकों की बर्खास्तगी मामले में SC के फैसले पर भड़की ममता
राज्यसभा में किस पार्टी के कितने सदस्य?
राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं. एनडीए के पास 125 सांसद हैं. इसमें से बीजेपी के 98, जेडी(यू) के चार, टीडीपी के दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तीन, शिवसेना का एक और आरएलडी का एक सांसद है. 245 सदस्यों वाले सदन में इस विधेयक को पारित कराने के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है. एनडीए को भरोसा है कि उसे असम गण परिषद और तमिल मनिला कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ-साथ छह मनोनीत सदस्यों का समर्थन भी मिल जाएगा. ऐसे में यानी एनडीए के पास राज्यसभा में संख्याबल ज्यादा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक