Muslim Dawoodi Bohra Community Meets PM Modi: वक्फ संशोधन कानून ( Waqf Amendment Law) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुसलमानों के बोहरा समुदाय के लोग वक्फ संशोधन कानून बनाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताने के लिए उनसे दिल्ली में मुलाकात की। दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने मोदी से कहा कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी। इन लोगों ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें उनके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण पर भरोसा है। साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से भिंडी बाजार में वक्फ के घपले की कहानी सुनाई।

‘यूपी जाग गया तो…,’ अन्‍नामलाई ने सीएम एमके स्‍टालिन को दी नसीहत, बोले- तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश के 40 लाख मजदूर हैं, सोच लो आगे क्या हो सकता है?

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन कानून बनाने को लेकर उनके मन में उठे विचार, इस कानून पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से चर्चा की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि वे इस बिल पर तीन साल से चर्चा कर रहे थे।

भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में करेंगे शादी, आज लेंगे सात फेरे, जानें कौन है इनकी होने वाली दुल्हनिया?

बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब मेरे मन में वक्फ एक्ट पर काम करने का विचार आया तो सबसे पहले मैंने सैयदना साहब से सलाह मशविरा किया। फिर उन्होंने आपको मेरे पास भेजा। मैंने तीन साल तक इनको परेशान किया। मैंने कहा कि आप इसको जरा अपने तरीके से देखिए। आप अपनी लीगल एडवाइस लीजिए, मुझे ड्राफ्ट दीजिए। आप कल्पना नहीं कर सकते, सलाह मशविरा में उन्होंने मेरा इतना साथ दिया। आप जैसे जानकार लोगों से बात कर के ले आए। एक एक शब्द, फुल स्टॉफ, कोमा, क्या करना चाहिए, यहां तक मुझे मदद मिली।

अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! 245 फीसदी टैरिफ लगने के बाद मीटिंग को तैयार हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘हर कोई मुझसे…’

वक्फ एक्ट रातों-रात नहीं बना- पीएम मोदी

वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने कहा- “मैंने 5 साल तक वक्फ कानून की बारीकी समझी..मुस्लिम समाज से 1700 से ज्यादा शिकायतें मिली थी..शिकायत करने वाली ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं थीं। वक्फ के नाम पर कुछ लोग गरीबों की संपत्ति कब्जा कर रहे थे। वक्फ कानून को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया, वक्फ एक्ट रातों-रात नहीं बना।

सिटिजनशिप पर डोनाल्ड ट्रंप को लगा जोर का झटकाः अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाई, अब क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बात उनके लिए कुछ नई नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम था कि कितनी पीड़ा आपलोग सह रहे हैं। एक्च्युअली वक्फ की जो भावना है आखिर ये किस चीज के लिए है, किसके लिए है. उत्तम से उत्तम कोई मॉडल दे पाएगा तो सैयदना साहब दे पाएंगे। प्रधानमंत्री ने नए वक्फ कानून के बारे में कहा कि दुनिया देखे कि वक्फ के नाम पर क्या हुआ और अब क्या हो सकता है. और जब गरीब से गरीब इंसान की दुआ मिलेगी तो उसकी ताकत अनेक गुना बढ़ जाती हैष हमारा काम है गरीब लोगों के हाथ में अधिकार देना। व्यवस्था देना। हम ऐसे लोगों के लिए इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना हुए राज्यपाल, महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी मालदा पहुंचीं

मुस्लिम विधवा महिलाओं का मुद्दा उठाया

दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने मुस्लिम विधवा महिलाओं का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ बहुत नाइंसाफी हो रही है। हमारी कोशिश है कि उनको न्याय मिले।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

बता दें कि दूसरी तरफ, यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। लगातार दूसरे दिन सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की मोहलत दी है। सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस दौरान डिनोटिफिकेशन या वक्फ बोर्ड में नई नियुक्ति नहीं की जाएगी। अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

Seelampur Murder: हिंदू युवक हत्या के बाद दिल्ली में तनाव, परिजन बोले- ‘हमें मौत के बदले चाहिए मौत’, PM मोदी-CM योगी से मांगी मदद

भिंडी बाजार में घपले की कहानी

इसी दौरान बोहरा समुदाय के एक व्यक्ति ने पुराने वक्फ कानून की वजह से हुई अपनी परेशानियों का जिक्र पीएम मोदी के सामने किया। इस व्यक्ति ने कहा कि महाराष्ट्र के भिंडी बाजार में हमारा एक प्रोजेक्ट चल रहा था। 2015 में हमने यहां एक जमीन खरीदी थी। हम उस जमीन के मालिक हैं, बहुत मेहनत से वो जमीन खरीदी थी. 2015 में खरीदने के बाद 2019 में नासिक और अहमदाबाद का कोई शख्स जाकर कहता है कि ये जगह वक्फ है। वहां लोग रहते थे, किरायेदार थे, दुकानें हैं, एक कोई जगह होगी 700 वर्ग फीट की जहां लोग नमाज पढ़ते थे, वो कम्युनिटी हॉल थी। इस शख्स ने कहा कि साहब इस सरकार ने इन सारी चीजों पर अब वक्फ कर दिया है. यानी कि अब रूक जाओ। ये नहीं चलेगा. 2019 में एक शख्स आता है और उस पर वक्फ कर देता है जिसका उससे कोई लेना देना नहीं है। वो जमीन बहुत महंगी थी और हमने बड़े मेहनत से खरीदी थी. इसलिए सर कानून में बदलाव लाना होगा। 

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m