
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्टा उठा दिया है. ‘वॉर 2’ बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म साल 2019 में आई ‘वॉर’ का दूसरा पार्ट है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करिया था.

बता दें कि यश राज फिल्म्स ने ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘वॉर 2’ (War 2) यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है. इससे पहले भी इस बैनर के तले कई फिल्में बनी हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
यश राज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.’ फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ जूनियर एनटीआर (Jn. NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
‘कुली’ से होगा क्लैश?
बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने आपस में समझौता करने का फैसला लिया है और अब दोनों फिल्में अलग-अलग वीक में रिलीज होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक