रोहित कश्यप, मुंगेली। जिला शिक्षा अधिकारी पर संयुक्त संचालक के आदेश का पालन नहीं कराने और प्रभारी प्राचार्य पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक व्याख्याता शिक्षक ने कलेक्टर से शिकायत की है. शिकायत के अनुसार मुंगेली जिले के टेमरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ व्याख्याता रहते हुए जूनियर व्याख्याता को वहां का प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया है. इसे लेकर वरिष्ठता के आधार पर सीनियर व्याख्याता को प्राचार्य का प्रभार दिलाने संयुक्त संचालक बिलासपुर ने तीन बार मुंगेली के जिला शिक्षा को पत्र भी लिखा. इसके बाद भी आदेश का अब तक पालन नहीं किया गया है.

थक हारकर अब व्याख्याता शिक्षक ममता जांगड़े ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए वरिष्ठ व्याख्याता होने का हवाला देते हुए शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेमरी में प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दिलाने की मांग की है. साथ ही कनिष्ठ व्याख्याता जिसे प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दिया गया है उन्हें प्रभार से हटाने की गुहाई लगाई है.

कलेक्टर से की गई है ये शिकायत

कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में शास उमावि टेमरी के व्याख्याता शिक्षक ममता जांगड़े ने कहा है कि कनिष्ठ व्याख्याता को शा. उमावि टेमरी विकासखंड मुंगेली का प्रभारी प्रचार्य बनाया गया है, जबकि संस्था में कार्यरत व्याख्याताओं की सेवा पुस्तिका के आधार पर वरिष्ठ को प्रभार दिये जाने के लिए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, बिलासपुर द्वारा पत्र लिखा गया था, जिसका नियमानुसार पालन नहीं किया गया है. पुनः उक्त संस्था के सभी व्याख्याताओं की सेवा पुस्तिका का परीक्षण कर जो व्याख्याता वरिष्ठ हो उन्हें संस्था का प्रभारी बनाये जाने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा संदर्भित पत्र के माध्य से निर्देशित किया गया है, किंतु आज तक जिला शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की है.

शिकायत में कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मेरे रिश्तेदार है, मैं जो चाहूंगा वही होगा कहा जाता है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठता आवेदन वापस लो कहकर प्रभारी प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा मुझसे अव्यवहारिक कृत्य एवं अपमानित किया जाता है. पिछले छः माह में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष मैंने कई बार निवेदन किया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसके कारण मैं मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हूं. यही वजह है कि अब नियमानुसार वरिष्ठ व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपने एवं शाला में चल रहे अव्यवहारिक कृत्य पर कार्रवाई की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक