नई दिल्ली। रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सैन्य कार्रवाई की घोषणा के साथ ही यूक्रेन में कई जगह हमले की खबर है। आ रही खबरों के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ ही कई जगह धमाके हो रहे हैं। रुसी राष्ट्रपति ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा के साथ ही पश्चिमी देशों को दखल नहीं देने की चेतावनी दी है।
पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे यूक्रेन का साथ देंगे तो उन्हें ऐसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे जैसा उन्होंने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया होगा।
पुतिन ने कहा कि जो कोई भी हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।