रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में दो बीजेपी नेताओं के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों एक दूसरे पर जुबानी तीर लगातार चला रहे हैं. हम बात कर रहे हैं पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की. जिनके बीच आपसी मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दूसरे की राजनीति पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. लाल कपड़े में दफन है जीत का राज!
दरअसल हाल ही में दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना सिंह के नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की जीत पर कहा था कि लाल कपड़े में दफन है जीत का राज. हम सस्ती लोकप्रियता नहीं रखते. मैं पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हूं. मैं किसी का नाम नहीं लेती. बीजेपी जो कहती है, वो हम करते हैं. पार्टी से बड़ा कोई बाहूबली नहीं है.
इस बयान के बाद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वाकई में लाल कपड़े में कोई राज छिपा है, तो उसको सामने लाकर खोलना चाहिए. ऐसी अनर्गल बातें करके पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाना कदापि उचित नहीं है. ऐसी कई बातें हैं जो एक दूसरे के द्वारा लगातार की जा रही है.
बता दें कि अभी विधानसभा चुनाव में 16 माह बाकी है, लेकिन उसके पहले ही नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी तीर चलानी शुरू कर दी है. मगर यह अन्य पार्टी के नहीं बल्कि दोनों नेता एक ही बीजेपी पार्टी के है. हालांकि लाल कपड़े में दफन है जीत का राज क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक