शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा में राहुल गांधी की जाति का मुद्दा उठाए जाने के बाद देश की सियासत गरमा गई है। वहीं अब इसकी आंच मध्य प्रदेश तक भी पहुंच गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर को जवाब दिया है।  

मुश्किल में घिरे BJP सांसद: हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी उन राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहती हैं। जिनके परिवार का देश की आज़ादी की जंग में योगदान रहा और अपनी उम्र तक खपा दी, जिनकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी। पटवारी ने ने कहा हमारी पार्टी जातिगत जनगणना करना चाहती है,ताकि जिस जाति की जितनी हिस्सेदारी है उसको उतना अधिकार मिले। लेकिन बीजेपी के लोग लगातार जातिगत जनगणना का विरोध कर रहे हैं। 

MP की खराब सड़कों से मंत्री भी परेशान: धर्मेंद्र लोधी ने PWD मंत्री राकेश सिंह को लिखा पत्र, गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटना

उन्होंने कहा कि कल अनुराग ठाकुर ने सदन में जो बयान दिया, उससे साफ है कि बीजेपी के लोग जातिगत जनगणना नहीं चाहते हैं और यही भाजपा की सोच है। मैं अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा की सोच को देश के सामने रखा है। बीजेपी के लोग कुछ भी कहें लेकिन राहुल गांधी समाज के विभिन्न तबकों की आवाज लगातार उठाते रहेंगे। 

MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर EOW का छापा, दस्तावेज खंगाल कर रही टीम, जांच जारी  

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी की  जाति पूछ ली। उन्होंने कहा ‘जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है’। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस अनुराग ठाकुर पर हमलावर हो गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m