Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के सबसे बड़े राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में एक वार्ड बॉय का गैर-जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. संविदा पर तैनात वार्ड बॉय ने सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए मरीजों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही कर दी. उसने अस्पताल के इमरजेंसी ट्रॉमा यूनिट में मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन तत्काल प्रभाव से वार्ड बॉय को नौकरी से निकाल दिया.

नर्सिंग स्टाफ की भूमिका में दिखा वार्ड बॉय

वायरल वीडियो में युवक न केवल मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा था, बल्कि ड्रिप चढ़ाता और रजिस्टर में एंट्री करता हुआ भी नजर आया. बताया जा रहा है कि वह खुद को नर्सिंग स्टाफ की भूमिका में दिखाकर पब्लिसिटी बटोरना चाहता था.

अस्पताल प्रशासन ने लिया एक्शन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सुनील चौहान ने जानकारी दी कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, और जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली, तुरंत कार्रवाई की गई. आरोपी को संविदा पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की निजता का उल्लंघन और इलाज के दौरान वीडियो बनाना गंभीर लापरवाही है.

रील्स पर रोक, कर्मचारियों को चेतावनी

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा इलाज करते समय वीडियो बनाना या सोशल मीडिया पर साझा करना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 4000 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं, और 500 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं, जिनकी सुरक्षा और गोपनीयता सर्वोपरि है.