लखनऊ। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय की कोरोना टीका लगाने के बाद अस्पताल में ही मौत हो गई. मृतक के परिवार का कहना है कि महिपाल सिंह की मौत कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद हुई है. इसके बाद तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था. सोमवार को पीएम रिपोर्ट के आने के बाद पता चला की वार्ड ब्वॉय महिपाल सिंह की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है.

46 वर्षीय महिपाल सिंह जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात थे। 16 जनवरी को महिपाल की टीका लगने के बाद से तबीयत बिगड़ गई थी, 17 जनवरी को अचानक उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद से परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद से उसकी मौत हुई है.

महिपाल सिंह के बेटे ने कहा कि जो भी हुआ है वो वैक्सीन के कारण हुआ है. इसके लिए जो भी लोग टीका लगवा रहे हैं, उन्हें जिम्मेदार मानता हूं. वहीं महिपाल के एक और रिश्तेदार ने भी कहा कि उनकी मौत कोरोना का टीका लगाने से ही हुई है. पहले हालत इतनी खराब नहीं थी, वैक्सीन लगाने से पहले कोई मेडिकल जांच भी नहीं की गई.परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि टीका लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी.

महिपाल की मौत के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा है कि महिपाल को सीने में जकड़न और साँस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.