परवेज आलम, बगहा। जिले के नरकटियागंज से ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां, एक वीडियो से ब्लैक मेल कर नगर के वार्ड नंबर आठ के पार्षद सर्वेश वर्मा ने एक महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता रिश्ते में वार्ड पार्षद की चचेरी बहु लगती है.

वार्ड पार्षद ने ब्लैकमेल कर बनाया शारीरिक संबंध

मामले में विवाहिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है. जिसमें, वार्ड पार्षद सर्वेश वर्मा व संकेत वर्मा समेत रमन गुप्ता को आरोपित किया गया है. आरोप है कि वह करीब दो माह पहले रमन से वीडियो कॉल से बातचीत करती थी. इसका फायदा उठाकर रमन ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. उक्त वीडियो पार्षद को मिला और रिश्तेदार पार्षद ने एक माह पूर्व उक्त वीडियो का हवाला देकर उसे ब्लैक मेल करने लगा. पार्षद ने उसे धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध का दबाव बनाया और फिर उससे शारीरिक संबंध भी बनाया.

पीड़िता को मिली है जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि, बीते 13 मई को दोपहर करीब 12 बजे पति के नहीं रहने पर वह घर में घुस गया और डरा धमकाकर संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. विरोध के दौरान पार्षद की पुत्री के आ जाने पर उसकी आबरू बची. इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दी. उसके पति व परिवार के लोग जब पूछताछ करने पार्षद के घर पहुंचे तब पार्षद के बड़े भाई के द्वारा गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया गया. आरोपितों ने जान से मार देने की धमकी भी दी है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि, महिला के आवेदन एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला को मेडिकल जांच व बयान के लिए बेतिया भेजा जा रहा है. उंन्होने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से थर्रा उठा बिहार का यह जिला, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में परिवार के ही सदस्य ने कराई हत्या