भोपाल। आने वाला है रक्षाबंधन का त्योहार, हर ओर है उत्साह अपार… मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सिंगरौली पहुंचे। जहां चितरंगी के लोगों में अपार उत्साह दिखा। इस दौरान सीएम मोहन ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर क्षेत्र की संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप स्वागत हुआ। इस दौरान पर मुख्यमंत्री ने मृदंग भी बजाई।

दरअसल, गुरुवार को सीएम मोहन यादव सिंगरौली जिले के चितरंगी पहुंचे। मुख्यमंत्री को देख लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया। सीएम मोहन ने भी आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा के अनुसार सीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृदंग भी बजाई।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन के सख्त तेवर: मंच से कलेक्टर को दी हिदायत, कहा- साहब… आज से बंद हो जानी चाहिए अवैध पार्किंग

गौरतलब है कि रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश में सीएम डॉ मोहन के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर केंद्रित यह कार्यक्रम चयनित जिलों में होगा। एक से 17 अगस्त के मध्य 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m