देहरादून. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी दी है. विभाग ने अगने 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भूस्खलन और बाढ़ संभावना जताई है. इस संबंध में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है.

बारिश और भूस्खलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों को नदियों, झरनों और पहाड़ों से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी भी कर दी गई है.मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Chardham Yatra: केदारनाथ यात्रा मार्ग कब होगा सुचारु रुप से बहाल? जानें ताजा अपडेट?

बता दें कि प्रदेश में पहले से ही आपदा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर यातायात भी बाधित हुआ है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के चलते केदारनाथ यात्रा को भी बंद कर दिया गया है. हालांकि अब केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी गई है. जल्द ही आवागमन फिर से शुरु हो सकता है.