शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, शयोपुरकला, भिंड और मुरैना जिले में मूसलाधार बारिश हो सकती है। यहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बंगाल में बन रहे सिस्टम के चलते एक बार फिर मानसून लौटता दिखाई दे रहा है।

MP कांग्रेस विधायकों का छेड़छाड़ से जुड़ा VIDEO आया सामने: बहस करते दिखे MLA, कहा- महिला जो मुकादमा कह दे, वो हमें मंजूर

इसी सिस्टम के चलते तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बंगाल में बन रहे सिस्टम के चलते एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

भोपाल में कल होगा बड़ा प्रदर्शन: MP के 526 कॉलेजों के 8 हजार से ज्यादा प्रोफेसर देंगे धरना, ये हैं इनकी प्रमुख मांगें

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और रीवा, जबलपुर, शहडोल, चंबल संभागों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इन जिलों में तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है। वहीं कई इलाकों में तो ऐसा लग रहा है जैसे ठंड ने दस्तक दे दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus