शब्बीर अहमद भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून अपने तय समय पर चल रहा है और इसी क्रम में झमाझम बारिश का दौर भी आ गया है. मध्यप्रदेश में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी किया है.

इन जिलों में झमाझम बारिश

MP में दो दिन बाद सक्रिय हुए सिस्टम से बारिश का मौसम बन गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश के आसार है.

इन जिलों में वज्रपात

भारी बारिश के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में वज्रपात हो सकता है. मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

मध्यप्रदेश की कुछ और खबरें पढ़िए