अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कल निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। लेकिन प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने निर्वाचन आयोग की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, मौसम विभाग ने निकाय चुनाव वाले इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने दावा किया है कि बारिश से होने वाली परिशानियों से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
दरअसल, मौसम विभाग ने धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर देवास, आगर और मंदसौर में मूसलाधार बारिश और नर्मदापुरम संभाग, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, छिंदवाड़ा, मंडला में यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल और छिंदवाड़ा में कल वोटिंग है। ऐसे में मतदान के दौरान बारिश होने से मतदान दल और मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह का कहना है कि बरसात के मौसम में चुनाव हो रहे हैं तो थोड़ा चैलेंजिंग है पर हमारी पूरी तैयारी है। प्रबंध में वॉटर प्रूफ़िंग के एलिमेंट को सबसे ऊपर रखा है। केंद्रों पर सभी मतदान कर्मी पूरी तरह इन चीजों के लिए तैयार हैं। पंचायत चुनाव के दौरान जो घटनाएं हुई वो नहीं होनी चाहिए थी। शहरी क्षेत्र कॉम्पैक्ट है, जब भी कोई गतिविधि होती है रेस्पॉन्स टाइम बहुत अच्छा है। कोई भी घटना होती है, तो अधिकारी वक्त से पहले पहुंचते हैं।
वोटिंग को लेकर मौसम विभाग की एडवाइजरी
- वोटिंग के दौरान और पोलिंग बूथों पर नहीं करें मोबाइल का इस्तेमाल
2. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह
3. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से बढ़ जाता है बिजली गिरने का खतरा
4. पोलिंग बूथों पर मोबाइल के उपयोग से गिर सकती है बिजली
5. आज और कल इंदौर और भोपाल संभाग में भारी बरसात की चेतावनी
6. खुले आकाश में आज और कल मोबाइल इस्तेमाल से बचें
बता दें कि बीते दो हफ्ते में रीवा और उज्जैन संभाग में बिजली गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कल और आज वाहनों के उपयोग से भी बचने की सलाह दी गई है।
वाहन चालक जलभराव के कारण फिसलने के शिकार हो सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक