
Warren Buffett Net Worth: 2025 अब तक वैश्विक बाजारों के लिए उथल-पुथल भरा रहा है. ऐसे समय में, जब हर दूसरी भविष्यवाणी निराशाजनक लग रही है, बर्कशायर हैथवे के सीईओ और निवेशक वॉरेन बफेट (94) ने इस साल अब तक अपनी संपत्ति में 1.9 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं. 14.18 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
ब्लूमबर्ग इंडेक्स द्वारा ट्रैक किए गए सभी 500 अरबपतियों में बफेट की संपत्ति में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई है. शीर्ष 15 अरबपतियों में से केवल 4 ही इस साल अपनी संपत्ति बढ़ाने में कामयाब रहे हैं. 2008 के बाद पहली बार, वे बिल गेट्स से आगे निकल गए हैं. आइए विस्तार से जानें कि उन्होंने अनिश्चितता के इस दौर में कहां निवेश किया और कौन-सी रणनीति अपनाई…
Also Read This: India EV Revolution: EV क्रांति! संभावित है कि आपकी अगली कार भी होगी इलेक्ट्रिक…

रणनीतिक निवेश (Warren Buffett Net Worth)
एसएंडपी 500 इंडेक्स 2025 में अपने शिखर से करीब 8% गिर चुका है. इसके बावजूद वॉरेन बफेट के पोर्टफोलियो में 7 शेयर ऐसे हैं, जो गिरावट के बीच भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बर्कशायर हैथवे (+14%) BYD (+47%) न्यू होल्डिंग्स (+13%) एऑन (+11%) टी-मोबाइल (+16%) वेरिसाइन (+15%) कोका-कोला (+11%). (*2025 में वृद्धि)
रिकॉर्ड कैश रिजर्व
बफेट की कंपनी ने 28.87 लाख करोड़ रुपये का कैश जमा किया है. यह एप्पल और बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर बेचकर संभव हुआ है. यह कैश रिजर्व एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेजन और एनवीडिया कॉर्प जैसी टेक दिग्गज कंपनियों के रिजर्व से भी बड़ा है.
एआई (AI) पर भरोसा (Warren Buffett Net Worth)
बफेट ने कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है, जो एआई से प्रभावित हो रही हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी कंपनी पूरी तरह एआई-केंद्रित नहीं है. यानी, बफेट ने सीधे एआई कंपनियों में निवेश करने के बजाय उन व्यवसायों में पूंजी लगाई है, जो अपनी अधिकांश आय दूसरे स्रोतों से कमाते हैं, लेकिन एआई से भी प्रभावित हो रहे हैं. इनमें एप्पल और अमेजन भी शामिल हैं.
Also Read This: Share Market Update: निवेशक हुए मालामाल, शेयर बाजार में जोरदार उछाल, जानिए किस सेक्टर की चमकी किस्मत…
बीमा कारोबार में बढ़त (Warren Buffett Net Worth)
बर्कशायर के बीमा कारोबार के बेहतर प्रदर्शन ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाने में योगदान दिया. इसके चलते चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन हुआ और निवेशकों का भरोसा बढ़ा. मंदी और महंगाई के डर से निवेशकों ने जोखिम भरे टेक शेयरों से दूरी बना ली और बर्कशायर जैसे स्थिर शेयरों में निवेश किया.
जापान में हिस्सेदारी बढ़ाई (Warren Buffett Net Worth)
बर्कशायर का ध्यान अब जापानी बाजार पर बढ़ गया है. उन्होंने मित्सुई, मित्सुबिशी, मारुबेनी, सुमितोमो और इटोचू जैसी कंपनियों में निवेश बढ़ाया है. इनकी कुल हिस्सेदारी अब 2.03 लाख करोड़ रुपये हो गई है. ये सभी जापान की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाती हैं.
बायबैक घटाया
शेयर बायबैक, जो बफेट की रणनीति का अहम हिस्सा था, उसमें 25,932 करोड़ रुपये की कमी की गई. वहीं, साल की दूसरी छमाही में कोई नया बायबैक नहीं किया गया. इसके बावजूद, हैथवे के शेयरों में इस साल 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सही समय पर सही निर्णय (Warren Buffett Net Worth)
बफेट ने बड़ी मात्रा में नकदी इकट्ठा करके अस्थिर बाजार में सुरक्षित स्थिति बनाई. इससे उन्हें अनिश्चितता से निपटने में मदद मिली और वे इस उतार-चढ़ाव भरे दौर में भी अपनी संपत्ति बढ़ाने में सफल रहे.
Also Read This: IPO Investment Tips: शेयर मार्केट में ArisInfra Solutions IPO की एंट्री, जानिए कब तक और कितना कर सकते हैं निवेश…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें