Team India Head Coach: भारतीय टीम के नए हेड कोच की खोज जल्द ही ख़त्म होने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच हो सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस महीने के अंत में गंभीर को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का कोच बनाने का ऐलान कर सकता है.

बता दें कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है. पहले कहा जा रहा था कि BCCI द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच के लिए टॉम मूडी, स्टीफन फ्लेमिंग, वीवीएस लक्ष्मण में से को ऑफर कर सकती है. इसमें टॉम मूडी का नाम सबसे पहले था. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बयान दिया था कि बोर्ड ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोचिंग करने का ऑफर नहीं दिया था और जितने भी क्रिकेटर ये दावा कर रहे हैं, वो सब झूठ है.

गंभीर ने रखी ये शर्त

सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने एक शर्त भी रखी है, जिसे BCCI ने मान लिया है. ये शर्त हालांकि हरेक कोच की होती है कि वो सपोर्ट स्टाफ अपनी पसंद का रखेगा. इसलिए इस मांग पर गंभीर और BCCI के बीच भी सहमति बन गई है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अलावा बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप का नाम था. अब गौतम गंभीर चाहें तो इन्हें अपनी कोचिंग में भी सपोर्ट स्टाफ में बनाए रख सकते हैं या फिर हटा भी सकते हैं.

गौतम गंभीर के कोच बनने की आधिकारिक घोषणा कब तक की जाएगी, इस बारे में आधिकारिक ऐलान T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सफर पर टिका है. 28 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफर के थमते ही नए हेड कोच का ऐलान भी कर दिए जाने की संभावना है.

गंभीर ने KKR को जीताया IPL का खिताब

गौरतलब है कि गौतम गंभीर फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. उनके मेंटॉर बनते ही पहले सीजन में ही टीम खिताब जीतने में कामयाब रही. इसी के बाद गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने की खबरों ने जोर पकड़ा. गंभीर ने खुद भी यह कहा कि उनके लिए टीम इंडिया का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करेंगे.

गंभीर ने अब तक कभी भी किसी टीम के हेड कोच नहीं बने हैं. आईपीएल में भी वह मेंटॉर की भूमिका में नजर आए थे. वह 2022 से 2023 तक वह लीग में नई टीम के तौर पर शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और उन्होंने उन्हें बैक-टू-बैक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की. इसके बाद वे इस सीजन केकेआर से जुड़े और आते ही उन्होंने उसे आईपीएल का ख़िताब जितवा दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H