प्रीत शर्मा, मंदसौर। लोकायुक्त पुलिस ने बीमा हॉस्पिटल में कार्यरत एक रिश्वतखोर बाबू को 25000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पीड़ित स्टाफ नर्स का एरियर का पैसा देने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। आरोपी बाबू का नाम सत्यनारायण सोनी है।

लोकायुक्त टीआई बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित स्टाफ नर्स निर्मला सोनी को अपना 2 लाख से ज्यादा एरियर का पैसा निकालना था। जिसकी एवज में वह 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। निर्मला सोनी ने जिसकी शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी सत्यनारायण सोनी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर 25 हजार रुपये नहीं देने पर एरियर का 2 लाख रुपयों को रिकवरी में डाल दूंगा इसके अलावा पेंशन का पैसा भी अटका दूंगा। जिसे रिकॉर्ड किया गया और आज 25 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें : मवेशी चराने निकले नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत

पीड़ित स्टाफ नर्स का नाम निर्मला सोनी है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 32 वर्षों से अस्पताल में कार्यरत है। आरोपी हमेशा उन लोगों से पैसों की वसूली करता रहा है। पीड़िता ने कहा कि इससे झगड़ा हो गया था जिसके बाद इसने अधिकारियों से पत्र लिख शिकायत की थी। जिसकी वजह से इंक्रीमेंट रुक गया था। एरियर का पैसा देने के लिए वह 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसके अलावा वह पहले भी जीपीएफ का पैसा निकालने और इंक्रीमेंट के पैसे के लिए कभी 6 हजार कभी 8 हजार रुपये रिश्वत लेता था।

इसे भी पढ़ें :  सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान