Washington Sundar joins Hampshire: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में जिस खिलाड़ी को बतौर रिजर्व रखा गया था वो अब इंग्लैंड में जलवा दिखाएगा.

Washington Sundar joins Hampshire: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है. उसने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी. अब सूर्या ब्रिगेड अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी. इस बीच एक भारतीय स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जाकर नई टीम से खेलने का फैसला किया है. ये वही खिलाड़ी है, जिसे एशिया कप 2025 के फाइनल स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. ना तो उसे यूएई ले जाया गया. लिहाजा अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड मशहूर काउंटी टीम हैम्पशायर टीम में शामिल हो गया है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने और जिताने का माद्दा रखते हैं.

वॉश‍िंगटन सुंदर अब काउंटी में जलवा दिखाएंगे. उन्हें 2025 चैम्प‍ियनश‍िप के आखिरी दो मैच खेलने हैं. हैम्पशायर टीम में इस खिलाड़ी के शामिल होने से उसकी ताकत में इजाफा होगा. इंग्लिश काउंटी क्लब ने गुरुवार को जानकारी दी है कि सुंदर उनके साथ जुड़ चुके हैं. ये वही सुंदर हैं, जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. अब 25 साल का ये खिलाड़ी सॉमरसेट और सरे के खिलाफ हैम्पशायर के लिए जलवा दिखाएगा.

कब मैदान पर उतरेंगे सुंदर

अब सवाल ये है कि सुंदर किस दिन मैदान पर उतरेंगे तो ये जान लीजिए कि हैम्पशायर का अगला मुकाबला सॉमरसेट के खिलाफ कोपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में 15 से 18 सितंबर के बीच होगा. इस मैच में सुंदर खेलेंगे. फिर 24 से 27 सितंबर तक चैम्प‍ियन टीम सरे के खिलाफ यूटिलिटा बॉल में खेलेंगे. दोनों ही मैचों में वो कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे.

टेस्ट सीरीज में दिखा था सुंदर का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सुंदर के बल्ले से कुल 284 रन आए थे. उनका एवरेज 47 का था. खास पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सुंदर ने 284 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 47 दर्ज किया.खास बात ये है कि उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना पहला शतक भी जमाया था और मैच बचाा था. उन्होंने सीरीज में 7 विकेट भी लिए थे.

दूसरे भारतीय बने सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर दूसरी बार काउंटी क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं. इससे पहले वो साल 2022 में लंकाशायर के लिए चैम्प‍ियनश‍िप और वन-डे कप में नजर आए थे. सुंदर दूसरी भारतीय खिलड़ी हैं, जिन्हें इस साल हैम्पशायर ने तिलक वर्मा के बाद अपने साथ जोड़ा है. तिलक इस टीम के लिए चार चैमप‍ियनश‍िप मैच खेल चुके हैं और इस वक्त एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

हैम्पशायर के क्रिकेट डायरेक्टर ने की तारीफ (Washington Sundar joins Hampshire)

हैम्पशायर के क्रिकेट डायरेक्टर गाइल्स व्हाइट ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुंदर ने इस समर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए जोरदार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.हम बहुत खुश हैं कि सुंदर को काउंटी चैम्प‍ियनश‍िप के लिए हमारी टीम में आए, वो सॉमरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में वह अहम भूमिका निभाएंगे.