स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर के नाम रहा इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए ऐसी बल्लेबाजी कर दी जिसे लेकर अब वह सुर्खियों में है वाशिंगटन सुंदर ने जहां 62 रन बनाए 144 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए एक सिक्सर जड़ा, तो वहीं शर्दुल ठाकुर ने 67 रन बनाए 115 गेंद का सामना किया, पारी में 9 चौके लगाए 2 सिक्सर जड़ा और इस तरह से सातवें विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बड़ी साझेदारी की सातवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर ने 217 गेंद में 123 रन जोड़े और टीम इंडिया को मुश्किल दौर से उबारा और टीम इंडिया की फिर से मैच में वापसी कराई।

 

और अब अपनी इसी साझेदारी की बदौलत शर्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने इतिहास बना दिया है यह दोनों ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले शर्दुल और सुंदर उस समय टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे , जब तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने 186 रन के टोटल स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और इस लिहाज से भारत बुरी तरह से मैच की पहली पारी में ही पिछड़ता नजर आ रहा था, लेकिन उसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 180 गेंदों पर 100 रन जोड़कर भारत को मुश्किल से निकाला, दोनों ही बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।

भारत के लिए सातवें विकेट के लिए जनवरी 2019 के बाद पहली बार शतकीय साझेदारी हुई है, इससे पहले 2018-19 में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने सिडनी में 204 रन की साझेदारी की थी ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए अगला रिकॉर्ड बहुत पुराना है 1947 में जब आजाद भारत पहली बार विदेशी दौरे पर क्रिकेट खेलने के लिए गए थे, भारत की टीम पहली बार जब विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई थी तब टीम इंडिया के हेमू अधिकारी और विजय हजारे ने एडिलेड में 132 रन जोड़े थे इसके अलावा 1991 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर ने सातवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की थी, और अब वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी है जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। सुंदर-शर्दुल ने उस समय टीम इंडिया के लिए अहम साझेदारी निभाई है, जब टीम को रनों की बहुत दरकार थी एक तरह से कहा जाए तो शर्दुल और वाशिंगटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी है।