Sports Desk. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम (Former Pakistan’s captain Wasim Akram) ने मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी टीम पर अफगानिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद जमकर भड़ास निकाली. पाकिस्‍तान को विश्व कप के 22वें मैच में सोमवार को अफगानिस्‍तान (Afghanistan beat Pakistan) के हाथों छह गेंद और आठ विकेट शेष रहते करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अकरम ने कहा कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों के फिटनेस (Fitness) स्‍तर पर काफी काम की जरुरत है. आप फिटनेस स्‍तर को देखिए. हम इस बारे में बात कर चुके हैं कि पिछले दो वर्षों में कोई फिटनेस टेस्‍ट नहीं हुआ है. अगर मैं यहां किसी का व्‍यक्तिगत नाम लूंगा तो उन्‍हें पसंद नहीं आएगा. ऐसा लगता है कि वो रोजाना 8 किग्रा मटन खाते हैं.

बता दें कि, अफगानिस्तान से मिली मात ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी है. यह मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी. पाकिस्‍तान की यह वनडे इतिहास में अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहली हार रही. इससे पहले उसने सात वनडे मैचों में अफगानिस्तान को धूल चटाई थी. अकरम ने कहा कि यह शर्मनाक है. 280-290 का स्‍कोर बड़ा था और केवल 2 विकेट. पिच गीली नहीं थी. फील्डिंग खराब थी. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्‍ट पसंद नहीं आए.

गौरतलब है कि फिटनेस टेस्ट को पूर्व मुख्य कोच मिस्‍बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) द्वारा संभाला जा रहा था. अकरम ने कहा कि फिटनेस टेस्ट से टीम को अपने बेसिक्‍स सही करने में मदद मिलती है, इसलिए इसका होना जरूरी है. पेशेवर रूप से आप देश के लिए खेल रहे हैं और इसके लिए आपको भुगतान किया जा रहा है. मैं मिस्‍बाह के साथ हूं. जब वो कोच थे, तब उनका यह तरीका था. खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे. मगर यह टीम के लिए कारगर था. फील्डिंग पूरी तरह फिटनेस के बारे में हैं और यह मैदान पर दिखता है. अब हम ऐसी जगह पहुंच चुके हैं, जहां हम दुआ करेंगे. अपने मैच जीतने की दुआ करेंगे. अन्‍य टीमों के हारने का इंतजार करेंगे. तभी हमें सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें