Team India New Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश कर रही है. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ समाप्त हो रहा है. टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच के विकल्प को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रहे हैं. पहले स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर चर्चा थी तो फिर बाद में रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर के बारे में कहा गया कि ये दिग्गज भी भारत का अगला कोच बन सकते हैं. लेकिन अब तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बन सकी.
इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने भारत का नए कोच किसे होना चाहिए, इसको लेकर अपनी राय दी है. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान वसीम ने तीन ऐसे नाम चुने हैं जिनमें से किसी एक को भारतीय टीम का नया कोच होना चाहिए.
वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पास कोचिंग के लिए काफी अनुभव है. उन्होंने गंभीर के अलावा दो नाम और भी सुझाए हैं. वसीम का मानना है कि जीटी के मुख्य कोच आशीष नेहरा और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय हेड कोच के लिए अच्छे दावेदार हैं.
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सबसे पहले गौतम गंभीर को विकल्प के तौर पर रखा है. वसीम ने कहा, “यदि गंभीर कोच बनते हैं तो यह काफी अच्छा होगा. उसके अंदर कोच बनने की सारी काबिलियत है. गंभीर ने हाल ही में राजनीति छोड़ दी है. उसे एहसास हुआ होगा कि राजनीति में आपको पूरा समय देना होता है. आप अपने परिवार से लगातार दूर रहते हैं. अपने करियर के दौरान वह परिवार से दूर रहा था. अब वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाह रहा है.
वसीम ने सीधे तौर पर कहा कि ,”गंभीर कोच के लिए बेहतरीन विकल्प हैं ,अब यह उनपर है कि वो इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं, वैसे, मैंने कुछ और नाम भी सुने हैं. लेकिन मैं सिफारिश करूंगा कि बीसीसीआई उन्हें कोच बनाए जो पहले से सिस्टम का हिस्सा हैं. मेरे नजर में आशिष नेहरा भी कोच के तौर पर सही विकल्प हो सकते हैं. नेहरा ने बड़ी कोचिंग की है. लोग उसे पसंद भी करते हैं. लोग उसके करीब रहना चाहते हैं. उसके पास अब अनुभव भी है. गुजरात की उसने कोचिंग की है और खिताब भी दिलाया है. इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण भी कोच के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
स्विंग के जादूगर वसीम अकरम ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “लक्ष्मण NCA के हेड हैं. पहले वहां राहुल थे, फिर वो अंडर 19 आए, तब जाकर राहुल कोच बने. बीसीसीआई ने एक सिस्टम रखा हुआ है. मेरे ख्याल में किसी को कोच बनाना है तो इन तीनों में से किसी एक को बनाएं. आप अपने लोगों के साथ रहें. उनको पता है कि खिलाड़ियों को लेकर कैसे आगे बढ़ना है. देखिए राहुल द्रविड़ ने कोच के तौर पर जबरदस्त काम किया, उससे पहले रवि शास्त्री ने भी शानदार परफॉर्मेंस कोच के तौर पर दिया है. “
उम्मीदवार 27 मई तक कर सकते है आवेदन
BCCI ने सीनियर टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. बीसीसीआई द्वारा जारी मीडिया बयान में, जय शाह ने कहा, इस पद के लिए आवेदन 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल कोच के तौर पर समाप्त हो जाएगा. इसके बाद बीसीसीआई नए कोच का ऐलान करेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H