स्पोर्ट्स डेस्क– अक्सर विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनके प्रचंड फॉर्म और जिस अंदाज में पिछले कुछ साल से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जाता है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।
समय समय पर ये बात अक्सर उठती है और इस पर चर्चा होती है, और इस सवाल पर कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे क्रिकेट के दिग्गजों की राय अलग अलग बंट जाती है।
अभी हाल ही में एक शो के दौरान वसीम अकरम ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर खुलकर चर्चा की है।
वसीम अकरम से भी विराट कोहली और सचिन के रिकॉर्ड को लेकर सवाल किया गया इस पर वसीम अकरम ने कहा मैं बस सीधी बात करता हूं, और हमेशा वही कहता हूं जो मुझे सही लगता है, मैं विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं कर सकता, हां मगर मुझे लगता है कि कोहली का भविष्य काफी अच्छा है। और वो काफी आगे तक जाएंगे साथ ही वो कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे लेकिन ये बात मैं यकीन के साथ नहीं कह सकता हूं, कि वो सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, इस बात पर मुझे शक है, सचिन तेंदुलकर के नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं विराट धीरे-धीरे वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन इसमें अभी काफी समय बाकी है।
वसीम अकरम आगे कहते हैं कि विराट मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन सचिन और विराट दोनों ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं, विराट कोहली एक आक्रामक बल्लेबाज और इंसान हैं कह सकते हैं पॉजिटिव तरीके से आक्रामकता, वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वो एक शांत इंसान हैं, लेकिन मैदान पर काफी आक्रामक थे।