इंदौर। देखें लाइव वीडियो किस तरह व्यस्त बस स्टैंड इलाके में एक चार मंजिला लॉज भरभराकर गिर पड़ा. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए है. लॉज लगभग 60 साल से अधिक पुरानी बताई जा रही है. मामले में कितनी जनहानि हुई है. इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है.
बस स्टैंड के पास अपना होटल के सामने यह लॉज गिर पड़ी. बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस के आने के बाद लोगों को हटाया गया, क्योंकि राहत कार्य में काफी परेशानी आ रही थी. लोगों ने बताया कि लॉज अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. किसी तरह का कोई विस्फोट नहीं हुआ. बस अचानक गिर पड़ी और लोगों को घटना कैसे हुई, समझ नहीं आ रहा.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि होटल के आसपास शाम को अच्छी खासी भीड़ थी. यदि उस दौरान हादसा हो जाता तो ज्यादा जनहानि की संभावना होती. शाम क दुकानों में भी काफी भीड़ होती है. उधर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है. इंदौर में किसी होटल के गिरने की यह पहली घटना बताई जा रही है. इसके पहले इंदौर में 40 साल पूर्व अवैध शराब कांड हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे. उस घटना के बाद यह बड़ी घटना हुई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 व इलाज का पूरा खर्चा उठाने की घोषणा की है.
देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HNyLpa09Rwg[/embedyt]