राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा-BSP) विधायक रामबाई (MLA Rambai) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार विधायक महोदया अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल विधायक रामबाई के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। वीडिय़ो में विधायक महोदया ‘मुझे नौलखा मांगा दे रे ओ सैया दीवाने’… गाने पर बेहतरीन सोलो परफॉर्मेंस दे रही हैं। विधायक महोदया का डांस देखकर लोग खुब तालियां बजा रहे हैं। दबंग विधायक का दबंग डांस परफॉर्मेंस, जिसने भी देखा उसके मुंह से बस यही निकला वाह! क्या डांस है।

https://www.youtube.com/watch?v=uFb6pCkzMCQ

इसे भी पढ़ेः इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ की बड़ी सेंधमारी, दादा भाई के बेटे हीरेन्द्र सिंह ज्वाइन करेंगे बीजेपी!, Lalluram.Com पर पढ़िए राघोगढ़ का सियासी गणित

दरअसल मौका था बसपा विधायक रामबाई के भांजे की शादी का। शादी में दबंग विधायक का एक अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। विधायक शादी में ‘मुझे नौलखा मांगा दे रे ओ सैया दीवाने’ गाने पर बेहतरीन सोलो परफॉर्मेंस देकर लोगों को दिल जीत लिया। दबंग विधायक का दबंग डांस परफॉर्मेंस, जिसने भी देखा उसके मुंह से बस यही निकला वाह! क्या डांस है। विधायक इससे पहले  पथरिया विधानसभा के प्रसिद्ध कलेही माता मंदिर के कार्तिक मेले में बुंदेली भाषा का प्रसिद्ध दिवारी गीत गाकर भी सुर्खियां बटोरी थी। 

इसे भी पढ़ेः हिरेंद्र सिंह पर MP की सियासत गर्मः जयवर्धन सिंह बोले- कोई सियासी नुकसान नहीं उल्टा फायदा होगा, पीसी शर्मा ने कहा- कांग्रेस पार्टी समुद्र, एक के जाने से कुछ नहीं होगा

इन वजहों से भी बटोर चुकी हैं सुर्खियां 

बता दें कि ‘MLA रामबाई कोई पहली बार चर्चा में नहीं है। विधायक हमेशा चर्चा के केंद्र में रहती हैं। विधायक हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में बनी रहती हैं। विधायक ने राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में एक विषय में फेल होने पर भी चर्चा के केंद्र में रही थी। रामबाई विज्ञान विषय में एक नंबर से फेल हो गई थी। वहीं  एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं होने का बायन देकर भी चर्चा बटोर चुकी हैं। पथरिया की विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) से लोगों ने रिश्वत लिए जाने की शिकायत की तो उनका कहना था कि- हजार-पांच सौ की घूस लेना ठीक है पर 10 हजार लेना गलत है।

इसे भी पढ़ेः इसे भी पढ़ेः Omicron Effect: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों को ही ‘महाकाल’ देंगे दर्शन, सिंगल डोज वालों को नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश