जब ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) की बात आती है, तो Netflix और Amazon Prime Video का ख्याल दिमाग में आता है. हालांकि, इन दोनों प्लेटफार्म पर पेमेंट करने के बाद ही मौजूद कंटेंट का लुत्फ उठाया जा सकता है. क्योंकि दोनों ही ओटीटी (OTT) पर फ्री मूवी और टीवी शो (Free Web Series) नहीं देखे जा सकते. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसे भी कई प्लेटफॉर्म हैं, जिनपर बिना सब्सक्रिप्शन के फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो का मजा लिया जा सकता है.

अगर आप भी हर महीने Netflix और Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन में अपना पैसा खर्चा करना नहीं चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक एसा वेबसाइट बताने जा रहे हैं, जहां आप बिना पैसे खर्च किए और बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में मूवी, वेब सीरीज (watch movies and TV shows online for free) आदि देख पाएंगे. इस वेबसाइट पर आपको सभी OTT प्लाटफर्म्स के और सभी देशों के मूवी, वेब सीरीज और अन्य कंटेंट देखने को मिलेगा. इस वेबसाइक का नाम है GOKU.to. इस वेबसाइट पर आपको सभी लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेंगी.

साइट में आपको ऐसे भी कई पॉपुलर शो देखने को मिलेंगे, जो नेटफ्लिक्स या ऑमाजन पर नहीं हैं. वेबसाइट पर आपको सभी देश और भाषाओं के विकल्प देखने को मिलेंगे, जंहा आप अपने पसंदीदा भाषाओं में मूवा का आनंद ले सकते हैं. बस सिंगल क्लिक करके आप मूवी या वेबसीरीज देख सकते हैं. लगभग सभी OTT कंटेंट में आपको सबटाइटल भी देखने को मिलेगा. अपने हिसाब से इसकी स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक क्लिक में किसी भी ऑनलाइन कंटेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं. बाद में ऑफलाइन इसको देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :