विक्रम मिश्र, लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम हुए धमाके के बाद करीब सभी राज्यों में हाईअलर्ट जारी है. पुलिस का दल जगह-जगह चेकिंग अभियान में जुटा हुआ है. दिल्ली ब्लास्ट कांड में जैसे ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आया तो पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की जेलों में भी सुरक्षा के मद्देनजर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के तहत बुधवार को लखनऊ जिला जेल पुलिस-प्रशासन का दल पहुंचकर जेल में सघन चेकिंग अभियान चलाया. जेल प्रशासन ने जिला जेल में सुरक्षा कड़ी कर दी है.
बताया जा रहा है लखनऊ जिला जेल में आतंक के आरोप में बंद 18 बंदियों की निगरानी के लिए अफसरों ने कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं. पुलिस अफसरों ने बुधवार को जेल के भीतर गहनता से छानबीन की. वहीं जिम्मेदार आलाधिकारियों ने सलाखों के पीछे बंद 3650 बंदियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सख्त हिदायत दी है. जबकि फौलाद जैसी बनी जेल की चहारदीवारी के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल में आने-जाने वालों पर भी गहनता से जांच पड़ताल किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : मोबाइल, सिम, सीक्रेट डिस्क, चाकू… ATS ने परवेज अंसारी के घर से बराबद की संदिग्ध चीजें, भारत के बाहर संपर्कों से करता बातचीत
वहीं डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षकों को खास एहतियात बरतने की हिदायत दी है. इस निर्देश के बाद सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, हवाई अड्डा, विधान भवन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस गश्त तेज हो गई है. खुफिया एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई है. लोगों से संदेह होने पर स्थानीय पुलिस को सुचित करने की अपील की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

